मुंबई  की इनोवेटिव आर्टिस्ट वैल्फेयर ऐसोसिएशन (IAWA) व अमर सिने प्रोडक्शन द्वारा कैंसर जागरूकता को समर्पित मिस एंड मिसेज इंडिया 2022 प्रतियोगिता का आयोजन 24 सितंबर को मुंबई में करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन बॉलीवुड अभिनेत्री और IAWA एनजीओ की अध्यक्ष डा. दलजीत कौर ने किया । प्रतियोगिता में पूरे देश के विभिन्न राज्यों से आई सुुंदरियों व खास ने  भाग लिया।

इंवेंट की खास बात यह रही कि इस पूरे कार्यक्रम को खुद अभिनेत्री व समाज सेविका दलजीत कौर ने ही होस्ट किया। अभिनेत्री दलजीत कौर पूरे भारत में महिला सशक्तिकरण व कैंसर जागरूकता के लिए काम कर रही हैं

इवेंट के दौरान टाटा अस्पताल की वरिष्ठ डाक्टर श्रीमती डॉ गौरवी और कुछ कैंसर सर्वाइवर मरीजों ने अपने  दर्द को सांझा किया।पंजाब की लेखिका, समाज सेविका व IAWA अंबेसडर डा. तनुजा तनु ने भी भाग लिया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संगीत संगीतकार दिलीप सेन, गायक अरविंदर सिंह, पम्मी मोटान  के अलावा कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से चार चांद लगाए |

प्रतियोगिता में मिस कैटेगरी में मिस इंडिया का खिताब पंजाब के जालंधर शहर से आई  आर.बी. ने जीता, मणिपुर की अलीशा मोरेन्गिथिया फर्स्ट रनर अप और उत्तर प्रदेश की रुचि शर्मा सैकेंड रनर अप रहीं।

इसी तरह मिसेज कैटेगरी में नागपुर की छाया शिशिर जनबंधु ने मिसेज इंडिया का ताज पहना जबकि नागालैंड की  पुबली चक्रवर्ती फर्स्ट और मुंबई की सोनिया फर्नांडीस सैकेंड रनर अप बनीं।

इस वर्ष IAWA इंडिया ने प्लेटिनम श्रेणी को शामिल किया जिसमें डॉ सानिपिना जयलक्ष्मी राव विजेता रहीं। वह 65 वर्ष की आयु में कठिन प्रतिस्पर्धा के सभी दौरों को पार कर लोगों के लिए प्रेरणा बनीं ।

पूरी तरह से कैंसर रोगियों को समर्पित इस प्रतियोगिता के जजमेंट पैनल में निर्माता निर्देशिका शोमू मित्रा, पॉपुलर क्वीन यूनिवर्स उमा मोदी, वॉयस ऑफ इंडिया की गायिका पॉलामी घोष, प्रसिद्ध मॉडल और अभिनेता हामिद सैयद और एडवोकेट राजेश पांडे शामिल थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जोवीश हर्बल  और Dreamland Resort  ने भी सहयोग दिया।

     

मुंबई  की इनोवेटिव आर्टिस्ट वैल्फेयर ऐसोसिएशन (IAWA) व अमर सिने प्रोडक्शन द्वारा कैंसर जागरूकता को समर्पित मिस एंड मिसेज इंडिया 2022 प्रतियोगिता का आयोजन 24 सितंबर को मुंबई में करवाया गया।

By admin